जांजगीर: कोसमंदा गांव में श्री श्याम कार्तिक महोत्सव में जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप शामिल हुए, किया पूजा-अर्चना
जांजगीर चांपा जिले के कोसमंदा गांव में श्री श्याम कार्तिक महोत्सव में जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप शामिल हुए और भगवान श्याम कार्तिक का पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।आपको बता दे कि श्री श्याम कार्तिक सेवा समिति के द्वारा भव्य महोत्सव मनाया जा रहा. जिसमें मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को लेकर ग्राम वासियों।