गुन्नौर: गांव अकबरपुर के समीप सड़क किनारे अजगर को रेंगते हुए देखा, लोगों की जुटी भीड़, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक अजगर सड़क किनारे रोड पर चढ़ने लगा। सड़क किनारे अजगर को रेंगते हुए देखा तो लोगों की भीड़ जुट गई। अजगर के अचानक दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने अजगर निकलने की सूचना बन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ लिया।