सिमडेगा: जेएसएलपीएस पलाश कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, वर्षों से लंबित मांगों पर कार्रवाई की गुहार
सिमडेगा में जेएसएलपीएस के पलाश कर्मियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनका आरोप है कि सरकार व प्रबंधन वर्षों से आश्वासन तो देते रहे, मगर अब तक किसी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई। नाराज कर्मियों ने सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को 3:50 बजे पब्लिक ऐप पर उन्होंने अपना दर्द साझा किया।