जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के बधारी कला गांव में बीती रात बौद्ध कथा समापन के दौरान बौद्ध कथा वाचक पूजा गौतम को नम आँखो से विदाई दी इस दौरान ग्रामीणों की आँखो साफ तौर पर आंसू झलक रहे थे पूरा मामला बीती रात्रि एक बजे का है,इस दौरान कथा वाचक ने ग्रामीणों का आभार भी जताया।