लोहाघाट: विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा, यदि सरकार की मंशा पलायन रोकने की होती तो ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सुरक्षा देती
विधायक अधिकारी ने शुक्रवार को दोपहर दो बजे पत्रकार वार्ता में कहा कि लोहाघाट, बाराकोट और पाटी में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी है। मंगोली में बीते दिनों गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए हैं। विभाग ने केवल पिंजरा और ट्रैप कैमरा लगाकर इतिश्री कर दी है। विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए गंभीरता से प्रयास कर नहीं कर रहा ।