लाडपुरा: कोटा के श्रीनाथपुरम इलाके के निर्माणधीन मकान में आए कील बैक चेकर प्रजाति के तीन सांप
Ladpura, Kota | Jan 22, 2025 कोटा श्रीनाथपुरम इलाके एक निर्माणधीन मकान में बुधवार को एक साथ तीन सांप देखे गए। इसकी सूचना पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर तीनों सांपों का रेस्क्यू किया। रात 8:30 बजे करीब गोविंद शर्मा ने बताया कि यह सांप किल बैक चेकर प्रजाति के है जो की जहरीला नहीं होते हैं। सांपों लंबाई चार-चार फीट थी। लेकिन सांप को देख मजदूर में दहशत फैल गई थी।