कटिहार: बाजार समिति में मतगणना जारी, विधानसभा 63 से दूसरे राउंड में एनडीए आगे
विधानसभा 63 का मतगणना का कार्य शुरू है। शुक्रवार की सुबह 10:30 विधानसभा 63 के दूसरे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी से एनडीए प्रत्याशी 775 वोटो से आगे चल रहे हैं। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी को 3386 मत मिले हैं। जबकि एनडीए प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद को 4445 मत मिले हैं। विधानसभा 63 में महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।