रंगरा चौक: रंगरा पुलिस ने कांड संख्या 270 में शामिल शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे बताया कि रंगरा थाना में 9 नवंबर को दर्ज कांड सं0 270 में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में शुक्रवार की शाम 6 बजे झल्लूदास टोला निवासी राम मंडल के पुत्र शराब तस्कर छोटेलाल मंडल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई जारी है