सिहोरा: पारस कॉलोनी खितौला में श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक ने कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई
सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक आचार्य श्री कुलदीप मिश्रा जी ने उधव चरित्र, महारासलीला व रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया। कथावाचक ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। अपने वचन को पूरा करने के लिए भगवान ने महारास का आयोजन किया।