डुमरांव: युवा क्रिकेटर नीतीश का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक, दिल्ली में क्रिकेट खेलते समय लगी थी चोट, धरहरा पहुंचा शव
Dumraon, Buxar | Nov 25, 2025 नुआंव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुशवाहा के छोटे पुत्र नीतीश कुमार (20 वर्ष) का असामयिक निधन पूरे क्षेत्र के लिए गहरा सदमा लेकर आया है। शनिवार, 22 नवंबर 2025 को दिल्ली में एक क्रिकेट मैच के दौरान खेलते समय गंभीर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। नीतीश दिल्ली की एक निजी क्रिकेट अकादमी में रहकर अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में जुटे थे।