महसी तहसील परिसर में तहसील प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने क्षेत्र के 400 असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार सदैव गरीब, असहाय और बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।।