चलकुसा के मनैया हरिजन टोला के सहदेव पासवान को आवास नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है।वहीं भयानक ठंड में झोपड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति रहते हैं।एक बार उनकी पत्नी झोपड़ी के अंदर खाना बनाने के चक्कर में जल भी चुकी हैलेकिन उन्हें आवास नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे सहदेव पासवानने दिया।