कोहदड़ शासकीय हाई स्कूल में गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग नागिन निकली जिसे देख छात्र छात्राएं डर गई और स्कूल से बाहर निकल गए स्कूल प्राचार्य ने स्नेक कैचर मुबारिक को फोन करके बुलवाया तब तक नागिन स्कूल परिसर की बाउंड्रीवल की ओर तेजी से भागने लगी तब तक स्नेक कैचर मुबारिक कोहदड़ शासकीय हाई स्कूल पहुंचा और नागिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया है