पुनपुन: पुनपुन थाना: युवक के घर से मध्य निषेध पुलिस ने 162 लीटर शराब बरामद की, एक गिरफ्तार
Punpun, Patna | Aug 1, 2025 मध्य निषेध विभाग के पुलिस ने पुनपुन थाना में काम करने वाले मोहम्मद रिजवान अहमद के घर से 162 लीटर विदेशी शराब को गुप्त सूचना पर शुक्रवार के शाम 6:30 में बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि छापेमारी कर 1 लाख 75 हजार के शराब जप्त किया गया है। मौके से धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस फिलहाल पुछताछ कर रही है।