लखीमपुर खीरी जिले के खंभारखेड़ा स्थित बजाज चीनी मिल में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। महीनों से भुगतान न मिलने से परेशान किसानों ने मिल परिसर में अनोखा और जोखिम भरा विरोध दर्ज कराते हुए गन्ना डोंगे में कूदकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि गन्ना पेराई सीजन खत्म होने को है।