बड़वानी-पाला बाजार स्थित हजरत ग़ैब शाह वाली बाबा की मजार पर आयोजित 03 दिवसीय उर्स अकीदत, मोहब्बत और आपसी सौहार्द के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि बारगाहें केवल इबादत का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और देशप्रेम की मिसाल भी हैं।उर्स के दौरान क़ुरआन ख्वानी,मिलाद शरीफ, लंगर प्रसादी, कव्वाली रंग व अमन-चैन की दुआ मांगी।