सरदारशहर: पुलिस ने अवैध गतिविधियों की सूचना पर होटल रूपा गार्डन पर दी दबिश, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, दो फरार
सरदारशहर पुलिस ने शहर के जयसंगसर गांव के पास रूपा गार्डन होटल में अवैध गतिविधियों की सूचना पर दबिश देकर भीवसर निवासी 28 वर्षीय दाताराम उर्फ राजू पुत्र आदूराम जाट को गिरफ्तार किया है। वही होटल संचालक जयसंगसर निवासी रूपाराम सारण और सुभाष नाई पीछे के दरवाजे से खेतों में भागने में सफल हो गए। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बुधवार शाम 4 बजे मामले की जानकारी देते हुए