बरहेट: गुमानी नदी पुल के पास जुगाड़ गाड़ी सड़क से नीचे गिरी, एक की मौत और दो घायल
गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क में गुमानी नदी पुल के पास एक जुगाड़ मोटर गाड़ी के सड़क से नीचे गिर जाने से उसमें सवार कोटालपोखर थाना क्षेत्र के गुमानी चाकपाड़ा निवासी 40 वर्षीय फटिक शेख की मौत हो गई जबकि 45 वर्षीय जियाउर रहमान एवं 35 वर्षीय मुज्जमील शेख घायल हो गया सभी का उपचार बरहेट सीएचसी में किया गया तथा फटिक को मृत घोषित किया गया।