धरियावद: धरियावद में एक ही रात में चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी
धरियावद नगर में रात को चोरों ने दो अलग-अलग मकान में जेवर व लाखों रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रतापगढ़ रोड स्थित नसिया मंदिर के सामने दो मकान में घर की छत से अंदर प्रवेश कर वारदात की। घटना पता सुबह घर वालों के जागने पर लगा, इस पर पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दी। पुलिस नगर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरी की वारदात का पता लगाने में जुटी है।