फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के गणेश स्थान माझा में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। गणेश चतुर्थी पर्व को लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव से मनाया। गणपति बप्पा मोरया के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं ने प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख, संपत्ति और वैभव की कामना की।