भरथना: भरथना के नगला मिहिलाल गाँव में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 15 लोग घायल
भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला मिहिलाल गांव स्थित खेत में पानी लगाने के दौरान पड़ोस के खेत की मूंग की फसल में पानी कट गया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया।बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से ईट पत्थर लाठी ङंङा धारदार हथियार चले। जिसमे दोनो पक्षों से कई महिलाएं व पुरुष घायल हुए हैं।