डगरूआ प्रखंड क्षेत्र के मकेली पंचायत अंतर्गत गेहूमां गांव में देर रात अचानक लगी आग से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। जानकारी के अनुसार गांव में रखे धान के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें किसानों का पूरा फसल जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग की लपटें देख शोर मचाया और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।