सवायजपुर: सोलर लगाने की सज़ा! पाली में बिजली विभाग की खुली लूट, बिना मीटर रीडिंग हजारों का बिल, प्रोविजनल बिलिंग से फर्जीवाड़ा
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सूर्य घर योजना जहां आम आदमी को सस्ती और स्वच्छ बिजली देने का सपना दिखा रही है, वहीं हरदोई जिले के पाली कस्बे में बिजली विभाग उस सपने को कागजों में ही जलाकर राख कर रहा है। यहां सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ता को फायदा नहीं, बल्कि बिजली विभाग की मनमानी, भ्रष्टाचार और फर्जी बिलिंग की मार झेलनी पड़ रही है।