चौथ का बरवाड़ा प्रसिद्ध चौथ माता मंदिर में मुख्य मेले का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ। मेले के पहले दिन ही कड़ाके की सर्दी के बावजूद हजारों श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। सुबह से मंदिर परिसर में लंबी कतारें रहीं और जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। मेला अवधि को देखते हुए मंदिर व प्रशासन की ओर से सुरक्षा व व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।