मारवाड़ जंक्शन: #jansamsaya मारवाड़ जंक्शन एकमात्र बाईपास सड़क पर जगह-जगह पड़े खड्डे नगर वासियों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग
मारवाड़ जंक्शन के एकमात्र बाईपास पर टूटी सड़क एवं जगह-जगह पड़े अनगिनत खड्डे से रोजाना हादसे हो रहे, स्थानीय नगर वासियों वाहन वालों एवं व्यापार मंडल ने नगरपालिका एवं सार्वजनिक विभाग से तुरंत प्रभाव से सड़क मरम्मत करने की मांग उठाई।