खिलचीपुर: खिलचीपुर नगर में नागरिकगण प्रतिदिन श्री राम धुन व भजन के साथ निकाल रहे हैं संकीर्तन प्रभात फेरी
हर सुबह भगवान राम का नाम लेना अत्यंत ही हिन्दू धर्म में बड़ा ही महत्त्व का माना जाता है। ऐसी ही एक परंपरा का नाम है। संकीर्तन प्रभात फेरी जिसमे नागरिक राम नाम के भजनो के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से भ्रमण करते है। ऐसी ही परंपरा का निर्वहन खिलचीपुर नगर में हो रहा है। जहाँ युवा पुरुष महिलाएं और बच्चों के द्वारा पूरे साल भर प्रातः 7:00 बजे से संकीर्तन प्रभात