समस्तीपुर हायाघाट के रहने वाले विशाल कुमार शनिवार 5:00 बजे के आसपास बताया कि वह मुसरीघरारी से अपने घर हायाघाट बाइक से जा रहे थे वास्तु विहार के पास बलेनो चालक ने वास्तु विहार के पास अचानक गाड़ी मोड़ दिया जिससे वह टकराकर घायल हो गए इलाज के लिए सदर अस्पताल में 112 की पुलिस टीम ने भर्ती कराया है।