बनमनखी: विहिप बजरंगदल की बैठक श्री हनुमान मंदिर विहिप परिसर गढ में हुई संपन्न,14 अगस्त को मनाया जाएगा अखंड भारत दिवस.
बनमनखी (पूरनिया) बनमनखी विहिप परिसर गढ के श्री हनुमान मंदिर में विहिप बजरंगदल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप बजरंगदल के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की। बैठक में राम दरबार के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर तीन बार ओम एवं तेरह बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम..के साथ हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस एवं 24 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सभी सनातनी भाइयो के विचार को एक मंच पर लाने के लिए कृष्णा जन्म अष्टमी के दिन विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना 1964 को मुम्बई के चिन्यामानंद सरस्वती के आश्रम में हुआ था।