चौरी थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के युवक की उड़ीसा में सडक दुर्घटना में मौत हो गई। शव शुक्रवार को गांव लाया गया। वह 45 वर्षीय भोला सिंह था। भवनेश्वर में रहकर ट्रक चलाता था। वे बेतिया जिला निवासी ट्रक मालिक मंट्र सिंह का ट्रक चलाता था। माल लोडिंग के दौरान पहाडी इलाके में ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इससे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया इससे उसकी जान चली गई।