लखीमपुर: कचेहरी रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी, सड़क हादसे में कार सवार 2 लोग घायल, मची अफरा-तफरी
लखीमपुर खीरी जनपद के लखीमपुर–कचेहरी रोड पर पूर्व सांसद कार्यालय के पास बीती देर रात एक रहस्यमयी सड़क दुर्घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि पलटने के बाद कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।