चूरू: वृद्धाश्रम के पास पोष बड़ा के अवसर पर सेवा और श्रद्धा का संदेश, पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ
Churu, Churu | Jan 7, 2026 चूरू शहर में कड़ाके की सर्दी के बीच बुधवार को नया बस स्टैंड वृद्धाश्रम के पास सेवा, श्रद्धा और सामाजिक सरोकार का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। दोस्ताना समिति की ओर से पोष बड़ा के पावन अवसर पर राहगीरों को गर्मागर्म पकोड़े खिलाए गए। इस सेवा कार्यक्रम में मूंग व मोठ की दाल से बने करीब दो क्विंटल पकोड़े तैयार किए गए।