शहर में इन दिनों आस्था, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा की एक अनुपम लहर बह रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मार्गदर्शन में ‘राम नाम लेखन महायज्ञ’ का भव्य आयोजन कोरबा में जन–जन को जोड़ रहा है। ‘तीन अरब, तैंतीस करोड़ (3.33 करोड़) राम नाम’ लिखने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ इस अभियान में 3 लाख परिवारों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। यह महायज्ञ दिसंबर 2025 स