कंप कंपाती ठंड के बीच समाज सेवियों ने डोभी नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक के बंगाली डीह टोले में सोमवार के दिन स्वेटर,गर्म कपड़े व कंबल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया है। इस दौरान डोभी निवासी पारस नाथ केसरी ने सोमवार के शाम 5:00 बजे बताया कि सैकड़ो लोगों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया वितरण के दौरान समाजसेवी सोमनाथ केसरी एवं विक्रम केसरी के सहयोग से