कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बानपुर मोड़ पर बीती शनिवार की रात लगभग 7 बजे के आसपास बाइक से गिरने के कारण गाँव सुरसांग निवासी रेवती रमन साहु जख्मी हो गया था।जिसे परिजन उठाकर रातोरात घर लगे और स्थानीय स्वास्थकर्मी ईलाज कराया।लेकिन रविवार की अहले सुबह 3 बजे घर पर मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दी।