विष्णुगढ़: चलनियां में बस की टक्कर से कार सवार सरकारी शिक्षिका की हुई मौत, दो शिक्षक हुए गंभीर रूप से घायल
चलनियां के पास शुक्रवार को बस तथा अल्टो कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक सरकारी शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका मनीषा सिन्हा बगोदर प्रखंड के बेको उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वहीं, घायलों में फारूख अंसारी उउवि डोरियो तथा सुपर्णा सेन मवि औंरा में कार्यरत थे।