खरीक: खरीक के एक घर में मिला विषैला इंडियन कोबरा, वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा
सोमवार को खरीक के पिंटू साहह के घर में इंडियन कोबरा जिसे गेहूंअन सांप के नाम से भी जाना जाता है मिलने के बाद खलबली मच गई और घर के सभी लोग भयभीत हो गए। इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग के कर्मी द्वारा विषैले सांप को रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया और उसे डब्बे में बंद कर अपने साथ ले गई।