शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के सेठा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जखिया निवासियों विजय बहादुर, जयवीर, नेकशु, भरे, कल्लू व रामनाथ के खिलाफ शिकायत की है। आरोप है कि ये लोग दूध निकालने के बाद अपने पशुओं को ग्रामीणों के खेतों में हांक देते हैं, जिससे गेहूं, धान, आलू व सरसों की फसलें चौपट हो रही है।