विष्णुगढ़: नरकी स्थित सुतारीटांड़ जंगल से पुलिस ने जब्त किया 12 टन अवैध स्टीम कोयला
विष्णुगढ़ के नरकी स्थित सुतारीटांड जंगल से पुलिस ने बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे करीब 12 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया है। इसे लेकर अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि कोयला तस्करों द्वारा सुतारीटांड़ में बोकारो जिला के बेदकारो प्रतिबंधित वन क्षेत्र से कोयले का अवैध उत्खनन करवाकर उसे जमा कर रखे थे।