कर्वी: राजापुर के कुसैली में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी व बच्ची घायल, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
राजापुर के कुसैली के पास बीते रविवार की शाम 6:30 बजे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार धीरज पुत्र माताबदल निवासी अगरहुंड़ा की मौत हो गई ।और पत्नी संगीता व 2 वर्षीया अंजलि घायल हो गई ,तीनों बाइक से सरधुवा के अर्की से लौट रहे थे, तभी राजापुर के कुसैली के पास यह हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का आज सोमवार की दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय में पीएम कराया है।