हिसार: फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी व एमडी की जमानत याचिका खारिज, ₹54 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला
Hisar, Hissar | Nov 21, 2025 हिसार की अदालत ने फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम उर्फ परम गुरु और एमडी बंगसीलाल की जमानत याचिका ठुकरा दी है। दोनों पर 54 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी न जमा करने का आरोप है। आयकर विभाग की जांच में पता चला कि कंपनी ने देशभर में सदस्यता शुल्क के नाम पर 3750 रुपये प्रति व्यक्ति वसूले, लेकिन जीएसटी अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं किया।