टेंगराकला निवासी नारायण महतो के पुत्र खिरोधर कुमार महतो ने मंगलवार को अपराह्न करीब 1 बजे बताया कि उनका TNA का प्रशिक्षण +2 केबी हाई स्कूल में चल रहा था। जिसमें वे बाइक से पहुंचे।इसी बीच प्रशिक्षण समाप्त होने पर बाहर आए तो उनकी Pulsor Bike JHO9AH 2966 नियत स्थान पर या आसपास खोजने पर कहीं नहीं मिली,जबकि स्कूल में सीसीटीवी नहीं है।