रमाकांत पुत्र श्यामलाल, निवासी कुमारन पुरवा थाना रेउसा, अल्ट्रासाउंड कराने महमूदाबाद आए थे। इसी दौरान उनकी कार में तकनीकी खराबी आ गई। मरम्मत के लिए उन्होंने सिधौली रोड के पास तालाब किनारे गाड़ी खड़ी की। मरम्मत के बाद जैसे ही चालक ने कार स्टार्ट की, अनजाने में उसका पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया। अचानक एक्सीलेटर दबने से कार झटके के साथ सीधे तालाब में जा गिरी।