नए साल के आगमन के उल्लास के बीच लाइम्सवुड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (LIMESWOOD Construction Pvt. Ltd.) ने सामाजिक उत्तरदायित्व की एक मिसाल पेश की है। कंपनी के हथबाड़ी स्थित पत्थर खदान (Hathbari Stone Mines) के निदेशक अविनाश कुमार द्वारा रविवार को खदान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हथबाड़ी गांव की सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।