मनगवां: खुले बोरवेलो को बंद करने में जुटे मनगवा एसडीएम और तहसीलदार, गांव गांव किया जा रहा निरीक्षण
Mangawan, Rewa | Apr 18, 2024 मनगवा तहसील अंतर्गत खुले बोरवेलो को बंद करने के लिए मनगवा एसडीएम और मनगवा तहसीलदार जुट गए हैं। एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा गांव गांव का निरीक्षण किया जा रहा है। आपको बता दे की बोरवेल खुला होने की वजह से रीवा जिले के मनिका गांव में दुःखद घटना घटित हुई थी। जिस कारण से कलेक्टर के द्वारा साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि खुले बोरवेलो को बंद कराया जाए।