परिवहन विभाग की टीम ने बहादराबाद और श्यामपुर हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ज्यादातर ऑल इंडिया परमिट की बसों में चेकिंग की गई। नियमों के विरुद्ध संचालित दस बसों को टीम ने मौके पर ही सीज कर दिया और 50 बस चालकों का चालान भी काटा गया। कार्रवाई के दौरा arto निखिल शर्मा और arto नेहा झा मौजूद रहे। निखिल शर्मा का कहना है कि वाहन चालकों को नियमों का पालन होग