महस्वा के प्रसिद्ध धर्मस्थल कुठीला हनुमान मंदिर पर कई गांवों की पार्टियां कर रही हैं रामधनी
Todabhim, Sawai Madhopur | Dec 19, 2025
महस्वा के प्रसिद्ध धर्म स्थल कुटीला हनुमान मंदिर पर शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से मंदिर परिसर में 24 घंटा की लिए रामधुनी की शुरुआत हुई है जानकारी अनुसार यहां शुरू हुई रामधुनी में खेड़ा पती ,बाडा, कुंजैला पदमपुरा सहित कई रामधुनी गायन पार्टीयां के द्वारा बारी बारी से कुटिल हनुमान मंदिर पर 24 घंटे के लिए कई गांव की रामधनी पार्टी कई गांव की अपनी प्रस्तुति दी जाएगी