हैदरगढ़: हैदरगढ़ क्षेत्र में नर्वदेश्वर धर्मकांटा के पास DCM ने युवक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हैदरगढ़ क्षेत्र दतौली चंदा गांव के पास एक डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी, एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दतौली चंदा गांव निवासी रामशंकर पुत्र पुन्नवासी के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रिक का काम करता था। शनिवार रात करीब 9 बजे रामशंकर किसी काम से दतौली कस्बे जा रहा था।