कास्ता पंचायत के बेलाबेडि़या में रविवार अपराह्न करीब 2 बजे नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने शपथ ली ‘नालसा स्कीम–डान’ के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित| जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन (डान) स्कीम के अंतर्गत एक प्रभावी विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई|