राघोपुर: राघोपुर में पीपा पुल का निर्माण शुरू, अब आठ महीने नाव से यात्रा करने से मिलेगी राहत
राघोपुर गंगा नदी क्षेत्र में पानी कम होते ही चकौसन घाट और जिमदारी घाट के बीच पीपापुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। संवेदक की टीम द्वारा नदी में पीपा सेट जोड़ने का कार्य तेजी से जारी है। पीपापुल तैयार होने के बाद स्थानीय लोगों को नाव पर निर्भरता से बड़ी राहत मिलेगी।जानकारी के अनुसार, इस वर्ष निर्धारित समय से पहले ही पीपापुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया