दारू: जोनिहियां में कुएं में डूबने से युवक की मौत, इकलौते बेटे के जाने से परिवार में मातम
दारू थाना क्षेत्र के जोनिहियां गांव में शुक्रवार को कुएं में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिनगा गांव निवासी विनोद कुमार के इकलौते पुत्र गुलाब कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलाब अपनी दुकान खोलने की बात कहकर घर से निकला था। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।